गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें

कहते हैं कि मॅुह से निकली बात, कमान से निकला तीर, बीता हुआ समय और भेजा गया ईमेल कभी वापस नहीं आता, पहली तीन बातों पर तो हमारा जोर चलेगा नहीं, हॉ लेकिन हम चौथी बात यानी भेजे गये ईमेल को वापस जरूर ला सकते हैं, 
अब आप सोचेगें कि इसका तरीका बहुत कठिन होगा, नहीं यह बहुत आसान है, अगर आपसे गलती से कोई ईमेल किसी व्‍यक्ति को चला गया है तो कुछ समय के अन्‍दर उसे वापस लाया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे - 

अपने जीमेल एकाउन्‍ट को खोलिये और सेटिंग्‍स पर जाइये
 अब सेटिंग्‍स में labs टैब पर क्लिक कीजिये -


यहॉ आपको Search for a job बाक्‍स में Undo Send टाइप करना है, टाइप करते ही Undo Send आप्‍शन आ जायेगा, इसे Enable कर दीजिये, और नीचे दिये गये बटन Save Changes को दबा दीजिये, बस अब कोई भी मेल आप Send करेगें तो यह मैसेज दिखाई देगा,

अगर आपको लगता है कि आपने ईमेल गलती से किसी और को भेज दी है, तो तुरंत Undo पर क्लिक कर दीजिये और आपकी मेल उस व्‍यक्ति के मेल बाक्‍स में से वापस आ जायेगी।

गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें Reviewed by Unknown on 2:52:00 AM Rating: 5

No comments:

Created By Anand Pandey. Powered by Blogger.