How to activate virtual keyboard in windows

अगर कभी आप के कंप्यूटर का key bord ख़राब हो जाये और आप का कोई ज़रूरी काम करना बचा हो कंप्यूटर में तो आप चिंता न करे ! अगर आप अपने कंप्यूटर में window ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं तो आप window में पहले से दी गई virtual key board सुविधा का उपयोग कर के अपना ज़रूरी काम ख़त्म कर सकते हैं!



Virtual key board in windows:-

  • Virtual key board को चालू करने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स फालो करें
  •  START Button >>  Allprogram और फिर Accessories को क्लिक करें !
  • Accessories को क्लिक करने के बाद आप को Ease of Access नाम का एक फोल्डर नज़र आएगा उसको क्लिक करें और फिर उसके अंदर On-Screen Keyboard लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें !


  • जैसे ही आप On-Screen Keyboard को क्लिक करेंगे आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Virtual key board नज़र आने लगेगा !

Virtual key board को use करने का तरीका :-

Virtual key board को use करना बहुत ही आसान है ! Virtual key board को कंप्यूटर के माउस की मदद से इस्तेमाल किया जाता है ! Virtual key board के जिस बटन को आप दबाना चाहते हैं उस पर अपने माउस कर्सर को ले जाएँ और क्लिक कर दें ! 

Stay With Us For More Tips and Tricks. 

virtual keyboard,keyboard on pc, keyboard less,without keyboard
How to activate virtual keyboard in windows How to activate virtual keyboard in windows Reviewed by Anand Pandey on 3:53:00 AM Rating: 5

1 comment:

Created By Anand Pandey. Powered by Blogger.